जमुई में 21 को होगा नमो युवा रन हजारों की पुरस्कार राशि है जल्दी रजिस्ट्रेशन करें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमुई / जिले में 21 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नमो युवा रन का आयोजन किया जा रहा है। भारत को नशा मुक्ति देश बनाने के लिए जागरूकता के लिए सभी जिलों में नमो युवा रन कार्यक्रम के तहत मैराथन दौड़ आयोजित किया जा रहा है। जमुई जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा नेता शैलेश भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को समय सुबह 6:00 बजे पतनेश्वर धाम से श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई तक नमो युवा रन का मैराथन दौड़ आयोजित होगा। इस दौड़ में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान से बीसवीं स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। धावकों के लिए नगद पुरस्कार राशि निर्धारित की गई जिसमें प्रथम पुरस्कार – 11,000 रुपए द्वितीय पुरस्कार – 7,100 रुपए तृतीय पुरस्कार – 5, 100 रुपए चौथे से दसवीं स्थान प्राप्त करने वाले को 1,100 रुपए एवं 11वें से 20वें स्थान के धावकों को 500 रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा। इस नमो युवरान की मैराथन दौड़ में  रजिस्ट्रेशन करने के लिए शैलेष भारद्वाज के मोबाइल नंबर 6205140055 पर संपर्क कर सकते हैं । इमेज में दिए गए स्कैनर से स्कैन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं साथ ही नमो युवा रन के दिए हुए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

जल्दी रजिस्ट्रेशन करें और इस ऐतिहासिक Marathon Festival का हिस्सा बनें।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित इस नमो युवरान कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाज एवं जमुई की स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह सहित कई बड़े नेता की इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैराथन दौड़ में शामिल धावकों का मनोबल बढ़ाएंगे।

रिपोर्ट: ए एन ई लाइव न्यूज डेस्क 

ANE Live
Author: ANE Live

Leave a Comment

और पढ़ें