जमुई जिले की चार सीटों पर 41 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे मतदाता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमुई / जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत चार सीटों पर 41 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। चकाई विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय अभ्यर्थी पवन कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अभ्यर्थियों के बीच प्रतीक का आवंटन भी कर दिया गया है। जिला प्रशासन भारत चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के मुताबिक स्वतंत्र , निष्पक्ष , भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने समाहरणालय के सभा कक्ष में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले की चार विधानसभा सीट अर्थात 240 सिकंदरा (सु)में 10 , 241 जमुई में 12 , 242 झाझा में 09 और 243 चकाई में 10 हैं। कुल 41 प्रत्याशी जनता जनार्दन के बीच अपना भाग्य आजमाएंगे। नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर यानि गुरुवार को एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस लिया है जो चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार सिंह के रूप में नामित हैं। नाम वापसी के बाद सभी चार विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। जिला प्रशासन मतदान की तैयारियाें को अंतिम रूप देने में जुट गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन ने बताया कि कुल 59 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। स्क्रूटनी में 17 अधूरे नामांकनों को रद्द कर दिया गया था। 42 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। गुरुवार को इनमें से एक अभ्यर्थी ने स्वेच्छा से नामांकन पत्र वापस ले लिया। डीएम ने बताया कि सबसे अधिक 12 उम्मीदवार जमुई से मैदान में हैं। वहीं सिकंदरा (सु) व चकाई में 10-10 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। सबसे कम 09 प्रत्याशी झाझा विधानसभा में अपना भाग्य आजमाएंगे। श्री नवीन ने कहा कि जमुई जिला में सेवा मतदाताओं की संख्या 1628 है।इनमें 1564 पुरुष और 64 मातृशक्ति शामिल हैं। यहां सौ वर्ष आयु के वोटरों की संख्या 97 है। जिला प्रशासन इनके मतदान के लिए खास इंतजाम की जुगत में है। जमुई जिला में संवेदनाशील बूथों की संख्या 348 है। इसमें सिकंदरा (सु) विधानसभा क्षेत्र में 71 , जमुई में 128 , झाझा में 36 और चकाई विधानसभा क्षेत्र में 113 मतदान केंद्र शामिल हैं। डीएम ने सामान्य मतदान केंद्रों के संख्या 570 बताते हुए कहा कि बाकी सभी बूथ क्रिटिकल श्रेणी में रखे गए हैं। उन्होंने जमुई जिला में 152 सेक्टर का गठन किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि व्यवस्थित तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए दो हजार से ज्यादा वाहनों का इंतजाम किया जा रहा है। श्री नवीन ने विशिष्ट जानकारी देते हुए कहा कि इस बार मतदान के समय में बदलाव संभव है। आयोग को सुबह 07:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक मतदान कराए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अनुमोदन मिलने के बाद इसे व्यवहार में लाया जाएगा। उन्होंने 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही। डीएम ने मतदाताओं को ” पहले मतदान फिर जलपान ” का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल , जिला पुलिस बल और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने भयमुक्त मतदान के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात कही।
चकाई विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सुजीत कुमार , जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनोद प्रसाद आदि मौजूद थे।

1595 बूथ पर 1272617 मतदाता करेंगे मताधिकार

अंकित करने वाली बात है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जमुई जिला के 240 सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र (सु) , 241 जमुई , 242 झाझा और 243 चकाई विधानसभा क्षेत्र के कुल 1595 मतदान केंद्रों पर 1272617 मतदाता 11नवंबर को वोट डालेंगे। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 664729 , आधी आबादी निर्वाचकों की संख्या 605460 और तृतीय लिंग के 18 वोटर उल्लेखित हैं। केकेएम कॉलेज में मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी। जिला प्रशासन चुनाव तैयारी को अंतिम रूप देने में पूरी तरह मुस्तादी के साथ जुट गया है।

ANE Live
Author: ANE Live

Leave a Comment

और पढ़ें