उत्कृष्ट खिलाड़ी को मिला सरकारी सेवा का नियुक्ति पत्र
बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली, 2023 के तहत जमुई जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही संपन्न की। इस क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा अनुशंसित उत्कृष्ट खिलाड़ी रजत राज (एथलेटिक्स),सुश्री रितु कुमारी (रग्बी) तथा प्रहलाद कुमार (साइकलिंग ट्रेक) को समाहरणालय जमुई के अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद पर नियुक्त किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया गया कि बिहार सरकार की यह नियमावली राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने और उन्हें सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे खेल के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा में भी योगदान दे। बता दें बिहार सरकार के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में नियुक्ति दिए जाने से जमुई जिले के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और इसे अपना प्रेरणा स्रोत मान रहे हैं।
रिपोर्ट : ए एन ई लाइव न्यूज डेस्क









