जमुई:लाइसेंस में भेदभाव होने पर ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरस्वती पूजा शोभायात्रा व प्रतिमा विसर्जन की अनुमति को लेकर ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन, भेदभाव का लगाया आरोप

जमुई / जिले के अलीगंज प्रखंड के ग्रामीणों ने लाइसेंस निर्गत करने में भेदभाव किए जाने के आरोप के साथ एसपी को आवेदन सौंपा है । सरस्वती पूजा के अवसर पर शोभायात्रा, प्रतिमा विसर्जन एवं ध्वनि विस्तार यंत्र के प्रयोग की अनुमति को लेकर जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से वर्षों से चली आ रही पूजा परंपरा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अनुमति देने की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सहोड़ा गांव के ग्रामीण लंबे समय से महादलित सामुदायिक भवन में सरस्वती पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। प्रतिवर्ष पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव की मुख्य गली से शोभायात्रा निकाली जाती रही है, लेकिन अब तक परिभ्रमण (लाइसेंस) नहीं रहने के कारण प्रतिमा विसर्जन के दिन विरोध की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस मार्ग से शोभायात्रा निकलती है, वह पूरे गांव की मुख्य गली है और उसी मार्ग पर अधिकांश हिंदू परिवारों के घर स्थित है। ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी स्पष्ट किया है कि शोभायात्रा का मार्ग पूर्व निर्धारित है, जिसमें कपिलदेव यादव शिक्षक के घर से प्रारंभ होकर पवित्र हनुमान स्थान, महादलित टोला, कुशवाहा टोला, देवी स्थान होते हुए उत्तर-पश्चिम टोला से गुजरकर सरस्वती तालाब में प्रतिमा विसर्जन किया जाता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मार्ग पर शांतिपूर्ण परिभ्रमण और विसर्जन की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो। ग्रामीणों का कहना है कि सरस्वती पूजा शिक्षा और संस्कार से जुड़ा पर्व है, जिसे वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहते हैं। इसके लिए प्रशासन की अनुमति और सहयोग आवश्यक है। अंत में ग्रामीणों ने एसपी से आग्रह किया है कि आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जांचोपरांत सरस्वती पूजा अर्चना, शोभायात्रा एवं प्रतिमा विसर्जन की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हो सके। इस मौके पर ब्रजेश कुमार, प्रह्लाद कुमार यादव, निरंजन कुमार, भीम साह, सुवेलाल यादव, राजेंद्र साव, विनोद कुमार, लालजीत महतो, गौतम कुमार, प्रमोद महतो, अशोक साह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट: ए एन ई लाइव न्यूज डेस्क 

ANE Live
Author: ANE Live

Leave a Comment

और पढ़ें